सुप्रमी कोर्ट में प्रदूषण के मुद्दे पर याचिका दायर, कल होगी सुनवाई
November 7, 2016
नई दिल्ली, दिल्ली में प्रदूषण मामले को लेकर एक संस्था की ओर से सुनीता नारायण ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर मामले पर पूर्व के आदेशों का पालन और नए आदेश जारी करने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट उक्त मामले में सुनवाई को तैयार है। मामले की सुनवाई कल दोपहर साढ़े 3 बजे होगी। याचिकाकर्ता सुनीता नारायण ने कहा कि यह जनता के स्वास्थ्य के लिए आपात स्तिथि है। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट हमारी बात सुनेगी और इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार को सख्त निर्देश देगी। उन्होंने दिल्ली की हवा साफ करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से सरकार को कुछ सख्त कदम उठाने का निर्देश देने की अपील की है। बता दें कि कल ही पंजाब, हरियाणा,राजस्थान, दिल्ली के पर्यावरण सचिवों को राष्ट्रीय हरित विकास प्राधिकरण के समक्ष फसलों के अवशेष जलाए जाने के मुद्दे पर रिपोर्ट सौंपना है। वहीं कल ही दिल्ली में कूड़े की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि प्रदूषण से निटपने के लिए कल हमारे सामने दस आइडिया पेश किये गए थे। हम प्रदूषण और स्मॉग से निपटने को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन के लिए तैयारियां शुर हो चुकी हैं। इस शुक्रवार को यह रिन्यु होगा और इसके बाद इसे लागू करने पर फैसला लिया जाएगा।