नयी दिल्ली , उच्चतम न्यायालय की नयी रोस्टर प्रणाली आगामी दो जुलाई से प्रभावशील होगी। यह दूसरा मौका है जब मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने नयी रोस्टर प्रणाली तैयार की है। इससे पहले न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर अब सेवानिवृत की अगवाई में शीर्ष अदालत के चार न्यायाधीशों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ सुनवाई के लिए मामलों के आवंटन में मनमानी काे लेकर आरोप लगाये जाने के बाद एक फरवरी 2018 को नयी रोस्टर प्रणाली तैयारी की गयी थी।
नयी रोस्टर प्रणाली के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश की अदालत केवल जनहित याचिकाओं की सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति मदन भीमराव लोकुर भूमि आवंटनए पर्यावरणीय असंतुलन और वन्य जीव संरक्षणएसामाजिक न्याय एवं उपभोक्ता संरक्षण मामलों की सुनवाई करेंगे। न्यायमूर्ति कूरियन जोसफ श्रम कानूनए भाड़ा अधिनियमए परिवार कानून एवं अदालत की अवज्ञा मामलों की सुनवाई करेंगे।
इसी प्रकार न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करए चुनाव मामलों और न्यायिक अधिकारियों के मामलों की सुनवाई करेंगे। न्यायमूर्ति एस ए बोबदे मुआवजा ए शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश ए इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के मामलों तथा अकादमिक प्रकरणों से अलग मामलों की सुनवाई करेंगे।