सुप्रीम कोर्ट के सातों जजों को सजा सुनाने वाले, हाईकोर्ट के पूर्व जज कर्णन गिरफ्तार
June 21, 2017
नई दिल्ली, कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस कर्णन को पुलिस ने कोयंबटूर से गिरफ्तार कर लिया है। मानहानि के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस की गिरफ्तारी का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हे 6 महीने की सजा सुनाई थी। जस्टिस कर्णन पर सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने को लेकर अदालत की अवमानना का आरोप है।शीर्ष अदालत ने कर्नन के खिलाफ 17 मार्च को जमानती वारंट भी जारी किया था।
इसके बाद उनके मानसिक स्थित की जांच का भी सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था लेकिन उन्होंने मेडिकल जांच से इन्कार कर दिया था। हाल ही में जस्टिस ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जेएस खेहर समेत सुप्रीम कोर्ट के 7 जजों को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। उन्होंने सीजेआई और सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम 1989 के तहत दोषी पाए जाने की बात कहते हुए फैसला सुनाया था।
उन्होंने सभी जजों को एक-एक लाख रुपए आर्थिक दंड का भुगतान करने का भी आदेश दिया है। वहीं कर्णन ने खुद के द्वारा दायर मानहानि के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट के सातों जजों को 14 करोड़ रुपए भुगतान करने का निर्देश दिया था।