सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 12 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश बना दिया है। साथ हीं आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस आरएस रेड्डी को गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत किया गया है।कोलेजियम की सिफारिशों के आधार पर स्थायी न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नत न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस वीके बिरला, अताउ रहमान मसूदी, अश्वनी कुमार मिश्रा, राजन रॉय, रंजना पांडेय, विजय लक्ष्मी, अरविंद कुमार मिश्रा-1, अनंत कुमार, हर्ष कुमार, शशिकांत, ओमप्रकाश-सप्तम और जस्टिस यशवंत वर्मा शामिल हैं।झारखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस प्रदीपकुमार प्रेमशंकर भट्ट का तबादला गुजरात हाईकोर्ट किया गया है। उनके से कहा गया है कि वह 13 फरवरी तक अपना कार्यभार ग्रहण कर लें। पिछले वर्ष 13 अप्रैल के बाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर प्रोन्नत किए गए रेड्डी पहले जज हैं।
कानून मंत्रालय के एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के12 अतिरिक्त न्यायाधीशों को कोलेजियम की सिफारिशों के आधार पर स्थायी न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नत किया गया है। अप्रैल में सरकार ने नेशनल ज्यूडिशियल कमीशन एक्ट लागू किया था, जिसने न्यायाधीशों की नियुक्ति की कोलेजियम प्रणाली को पलट दिया था। शीर्ष अदालत ने हालांकि इस एक्ट को निरस्त कर दिया।