नई दिल्ली, स्कूली छात्रों को आग से बचाने के लिए दिशानिर्देश देने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उन्होंने राज्य सरकारों को कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया। चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि पिछले 13 सालों में कुछ नहीं किया गया है।
13 साल पहले एक स्कूल में आग लगने से 39 बच्चों की मौत हो गई थी। चीफ जस्टिस ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वो सोमवार तक सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंधी दिशानिर्देश जारी करें। पिछले 17 जुलाई को भी सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी क्योंकि उन्होंने कोई कोर्ट में रिपोर्ट पेश नहीं की थी।