सुप्रीम कोर्ट ने वकील धवन को धमकी देने के मामले में किया नोटिस जारी

नई दिल्ली,  उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या विवाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन को मिली धमकी के मामले में मंगलवार को चेन्नई के पूर्व प्रोफेसर एन षनमुगम को नोटिस जारी किया।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने मुस्लिम पक्षकार की ओर से बहस करना छोड़ देने की धमकी देने वाले 88 वर्षीय पूर्व प्रोफेसर को नोटिस जारी किया।

न्यायालय ने पूर्व प्रोफेसर को नोटिस के जवाब के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। पूर्व प्रोफेसर ने श्री धवन को सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से अयोध्या विवाद में बहस न करने की हिदायत दी थी।

श्री धवन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस मामले में कल विशेष उल्लेख किया था और त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति गोगोई ने मामले की सुनवाई के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी।

Related Articles

Back to top button