नयी दिल्ली , राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति के फैसले पर मुहर लगा दी है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसारए राष्ट्रपति ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नवीन सिन्हा, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक गुप्ता, केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहन एम शांतना गोदर और कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर शीर्ष अदालत के नये न्यायाधीश होंगे।
सूत्रों ने बताया कि प्रणव मुखर्जी ने नियुक्ति संबंधी वारंट पर हस्ताक्षर कर दिये हैं और पांचों न्यायाधीश 17 फरवरी को उच्चतम न्यायालय में शपथ ले सकते हैं। उच्चतम न्यायालय में 31 न्यायाधीशों के पद हैं और अभी 23 न्यायाधीश ही काम कर रहे हैं। अब इनकी संख्या 28 हो जाएगी। ऐसा कम ही होता है कि उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश न होने के बावजूद किसी न्यायाधीश को पदोन्नत करके शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाया जायेए लेकिन कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर को यह मौका दिया गया है।
इससे पहले 1998 में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आरसी लाहोटी को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया था।