सुब्रमण्यन स्वामी ने आमिर को दी देशभक्ति पर नसीहत

subarmanyam swamiनई दिल्ली,  असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान पर निशाना साधने वाले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी का साथ मिला है। स्वामी ने सोमवार को ट्वीट किया, आमिर को लेकर दिए गए पर्रिकर के बयान पर इतना हंगामा क्यों मचा है? अगर आमिर खान को अपनी जन्मभूमि से प्यार करना नहीं आता है तो निश्चित तौर पर उनको एक टीचर की जरूरत है। स्वामी का बयान उस वक्त आया है जब विपक्षी दल पर्रिकर पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर हैं। एनसीपी नेता माजिद मेनन ने कहा, इस मुद्दे को फिर से उठाने की कोई वजह नहीं है। पर्रिकर आमिर को देशद्रोही नहीं कह सकते क्योंकि उन्होंने भारत को नहीं बल्कि सरकार की आलोचना की थी जो सही तरीके से शासन चलाने में नाकाम रही थी। शनिवार को एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में, पर्रिकर ने आमिर पर हमला किया था। पर्रिकर का निशाना आमिर के उस बयान पर था जिसमें उन्होंने देश छोडने की बात कही थी। पर्रिकर ने उस बयान को अहंकारी बताया। आमिर का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, एक अभिनेता ने कहा कि उसकी पत्नी भारत से बाहर रहना चाहती है। वह एक अहंकारी बयान था। अगर मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है तो भी मैं अपने उस छोटे घर को प्यार करूंगा और हमेशा एक बंगला बनाने का सपना रखूंगा। नवंबर 2015 में, आमिर खान ने असहिष्णुता की बहस में कूद पड़े थे। जब उन्होंने कहा था कि वह देश में बढ़ रही घटनाओं से डर गए थे और उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे देश से बाहर जाकर कहीं और बसने के लिए कहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button