नई दिल्ली, लापता चल रहे भारत के दो मौलवियों की पाकिस्तान से स्वदेश वापसी के बाद सियासत और तेज हो गई है। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बयान देकर मामले को और गरमा दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान में दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो मौलवी आसिफ निजामी और नाजिम अली निजामी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि उनके पास स्वतंत्र रूप से यह जानकारी है कि ये दोनों लोग देश के खिलाफ काम कर रहे थे। उनका कहना है कि दोनो मौलवी झूठ बोल रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की तथाकथित सरकार का कहना है कि उन्हें इस बारे में पता ही नहीं है। तो इतने दिन यह दोनों आईएसआई के साथ क्या कर रहे थे। दोनो मौलवी सोमवार को भारत वापस लौट आए हैं और इन्होने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। इसके बाद इंटेलीजेंस एजेंसियां भी इनसे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेंगी कि आखिर दोनों पाक में कैसे गायब हो गए थे। एक मौलवी के बेटे आमिर निजामी ने बताया कि ईश्वर का आर्शीवाद लेने के लिए वे पहले एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और फिर अपने परिवार से मुलाकात करेंगे। निजामी ने कहा कि वह भारत की सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि सरकार ने दोनों की सुरक्षित वापसी के लिए कोशिशें कीं।