Breaking News

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा एक्शन

लखनऊ,  लोकसभा चुनावों में करारी हार से नाराज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी संगठन की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है।

लोकसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर घोसी से अपने बेटे डॉ. अरविंद राजभर को भी नहीं जिता पाए थे। इसके अलावा जिस जहूराबाद सीट से खुद ओम प्रकाश राजभर विधायक हैं वहां भी बीजेपी हार गई। जहूराबाद विधानसभा बलिया लोकसभा सीट का हिस्सा है। हार को लेकर हुई समीक्षा के बाद सभी इकाइयों को भंग करने का फैसला लिया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और ओम प्रकाश राजभर के बेटे डॉ.अरविंद राजभर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यूपी प्रदेश कार्यकारिणी के साथ पूर्वांचल, मध्यांचल, बुंदेलखंड, पश्चिमांचल के प्रदेश, मंडल, जिला, विधानसभा और ब्लाक की मुख्य इकाई के साथ सभी मोर्चों व प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है। दरअसल बीजेपी के साथ दोबारा जुड़ने और एनडीए का हिस्सा बनने के बाद ओम प्रकाश राजभर और उनकी पार्टी चुनावों में वह दम नहीं दिखा सकी, जिसका वह लगातार दावा करते थे।