सुमित ने भारत का 11वां पदक सुनिश्चित किया

अम्मान (जॉर्डन), भारतीय मुक्केबाज सुमित ने सोमवार को एएसबीसी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड के बोरवॉर्न कदमदुआन को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी और पदक सुनिश्चित किया।

थाईलैंड ओपन के मौजूदा चैंपियन सुमित ने पुरुषों के 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल में अच्छी शुरुआत की और बोरवार्न के प्रहारों से बचते हुए जोरदार मुक्के मारे। बोरवार्न ने हालांकि आखिरी राउंड में वापसी की लेकिन यह उन्हें जीत दिलाने के लिये काफी नहीं था। सुमित अब कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित किया।

सेमीफाइनल में सुमित का सामना उज़बेकिस्तान के जफ़ारोव सैदजमशीद से होगा। सुमित ने शीर्ष-4 में पहुंचकर प्रतियोगिता में भारत के लिये 11वां पदक सुनिश्चित कर लिया है।

Related Articles

Back to top button