नयी दिल्ली, सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि देश में माहौल बिगाड़ने के साथ ही भ्रामक जानकारी देने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा वाले सोशल मीडिया चैनलों और अंकाउटों को बंद करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस तरह के 104 यूट्यब चैनल, 45 व्यक्तिगत यूट्यूब चैनल,चार फेसबुक अकांउट, पांच ट्विटर अकांउट और छह बेवसाइटों के विरूद्ध अब तक इस तरह की कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नियम के विरूद्ध विज्ञापनों पर भी कार्रवाई की जाती है। श्री ठाकुर ने कहा कि आईटी कानून के तहत समाचार और ओटीटी प्लेटफॉर्म आते हैं। किसी वेबसीरीज आदि के बारे में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है लेकिन बेवसीरीज के दर्शक की आयु निर्धारित है और कंटेंट आयु वर्ग की श्रेणी को ध्यान में रखते हुये बनाने होते हैं जिससे निर्माता और दर्शक दोनों को एक मंच मिल सके।