सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में भाग लेने से रोक रहा है अमेरिका- ईरान
June 25, 2019
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत माजिद तख्त रवांची ने अमेरिका पर ईरान तथा अमेरिका के बीच जारी तनाव के मुद्दे पर आयोजित होने वाले संरा सुरक्षा परिषद के संवाददाता सम्मेलन में ईरान के भागीदारी को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है।
रवांची ने सोमवार को कहा, “एक एेसा देश जिसके हवाई क्षेत्र का अमेरिका के जासूसी ड्रोनों द्वारा दो बार उल्लंघन किया गया है संरा सुरक्षा परिषद की बैठक में भाग लेने का हकदार था। संरा घोषणापत्र के अनुसार यह हमारा अधिकार है। हमने उस बैठक में भाग लेने के लिए अपनी इच्छा और अनुरोध को व्यक्त किया था। दुर्भाग्य से हमें हालांकि यह अधिकार नहीं दिया गया।”
उन्होंने कहा कि परिषद की आज एकतरफा ब्रीफिंग की जा रही है। अमेरिका इस निकाय का स्थायी सदस्य होने के नाते और ईरान विरोधी अपनी नीति के कारण परिषद को गुमराह करने के लिए अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहा है।