नई दिल्ली, डेबिट कार्ड की सुरक्षा में व्यापक उल्लंघन होने की खबरों के बीच कांग्रेस ने भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरूंधति भट्टाचार्य के इस्तीफे की मांग की और यह आरोप लगाया कि इस घोटाले का मूल सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है जिसके कारण 19 बैंकों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
मामले की जांच की मांग करते हुए पार्टी प्रवक्ता टाम वडक्कन ने चिंता जतायी और कहा कि कम से कम 70 लाख कार्ड व्यापक स्तर पर हुए डाटा उल्लंघन से प्रभावित हुए हैं जो विशालतम घोटालों में से एक है। अरूंधति के इस्तीफे की मांग करते हुए वडक्कन ने आरोप लगाया कि इसके मूल में एसबीआई है। देश के सबसे बड़े ऋण प्रदाता एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे बैंक की स्वयं की आटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) का इस्तेमाल करें। बैंक के करीब छह लाख डेबिट कार्डों की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद यह सलाह दी गयी है।