सुरेश खन्ना ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर किया मंथन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये।

योजना भवन में हुयी बैठक में पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के अलावा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बबलू कुमार समेत सभी जोन के आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने लूट, डकैती, साइबर क्राइम और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर चिंता जतायी और अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

उन्होने पिछले तीन महीने में हुई घटनाओं के आंकड़े पर चिंता जताते हुये अधिकारियों को लूट, डकैती और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के निर्देश दिये।

सुरेश खन्ना ने लखनऊ के ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जतायी। उन्हाेने पुलिस और नगर निगम को तत्काल रणनीति बनाकर सड़कों से अतिक्रमण हटवाने और ट्रैफिक बेहतर करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में भी मजबूत पैरवी कर उन्हें सजा दिलाने के निर्देश दिये जबकि पेशेवर अपराधियों के खिलाफ और जेल से छूटे अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही कर उन्हें जिला बदर करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button