सुरों से अलविदा कहने की तैयारी में जुटीं आशा भोसले

ashaनई दिल्ली,  दिग्गज गायिका आशा भोसले शनिवार को राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रही हैं जो उनके वर्ल्ड टूर फेयरवल का हिस्सा है। अपने इस आखिरी टूर में वह दिल्लीवासियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद कर रही हैं। आशा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 25 फरवरी को अपने कार्यक्रम की तैयारी कर रही हूं। राजधानी के लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।

83 वर्षीय आशा भोसले का अपने प्रशंसकों के लिए यह आखिरी टूर है, जिसमें वह लाइव प्रस्तुति देंगी। आशा भोसले ने भारतीय संगीत उद्योग में पांच दशकों से भी अधिक समय तक महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने जरा सा झूम लू मैं, तू तू है वही, चुरा लिया है तुमने, इन आंखों की मस्ती के और दिल चीज क्या है जैसे तमाम हिट गाने गाए हैं।

Related Articles

Back to top button