Breaking News

सुलह के काफी नजदीक हैं, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव

mulayam with akhileshलखनऊ,  कई दौर की बैठकों के बाद, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव सुलह-समझौते के काफी करीब आ गयें हैं। सूत्रों के अनुसार, अमर सिंह पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार हैं और शिवपाल सिंह भी पार्टी छोड़ने को तैयार हैं। शिवपाल सिंह, अखिलेश के लिए अपनी जसवंत नगर सीट छोड़ने को तैयार हैं। लेकिन सुलह केवल एक जगह आकर अटक गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आकर सुंई अटक गई है। मुलायम सिंह का कहना है कि ‘मुझे अध्यक्ष पद से हटाया नहीं जा सकता है।इसके लिये वह अखिलेश से लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

यादव परिवार में मचे घमासान को सुलझाने के चल रहे प्रयासों के बीच कल रात मुलायम सिंह के सैफई ;पैतृक गांव में रहने वाले दो भाई भी सुलह कराने लखनऊ आये। कोई भी भाई पिता और पुत्र के बीच झगड़ा नही चाहता है। परिवार के लोगों में बातचीत हुई लेकिन उसका अंतिम नतीजा अभी फिलहाल सामने नहीं आया।

मुलायम सिंह के आवास पर सुबह से नेताओं के आने और मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। पहले अमर सिंह वहां पहुंचे। इसके बाद शिवपाल यादव अखिलेश यादव से मिलने उनके घर गए। इस बीच चर्चा रही कि अमर सिंह ने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की है। पर, बाद में ऐसा हुआ नहीं। बताया जा रहा है कि अमर सिंह ने मुलायम से कहा था कि वह त्यागपत्र दे देंगे। वहीं, शिवपाल भी राष्ट्रीय राजनीति में जाने को तैयार हैं। सुलह की कोशिशों के बीच आजम खां और शिवपाल यादव में लम्बी मंत्रणा हुई। दोनों वरिष्ठ नेतागण पिता और पुत्र को एक मंच पर लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। आजम खान सुलह की कोशिशों में लगातार जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं नाउम्मीद नहीं हूं। यह सब क्यों हुआ किसी से छिपा नहीं है, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते कि दोनों साथ आएं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *