नई दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को हर वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने देश के विकास में वाजपेयी के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करने के लिए पूरे देश में उनके जन्मदिवस 25 दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस दौरान उन्होंने अगले साल के सरकारी कैलेंडर का लोकार्पण और डिजिटल कैलेंडर का ऐप और गूगल टायलेट लोकेटर जारी करने के साथ ही भारत में प्रेस 2015-16 की रिपोर्ट और उसकी सीडी का विमोचन किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, मंत्रालय में सचिव अजय मित्तल और भारतीय समाचार पत्र पंजीयन कार्यालय के महानिदेशक एस एम खान मौजूद थे।