शिमला, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर और बल्लेबाज सुषमा वर्मा के नाम पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के नए क्रिकेट स्टेडियम के पैवेलियन का नाम रखा गया है। इस स्टेडियम का उद्घाटन एक जून को एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने किया था। वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।
शिमला में जन्मी सुषमा राज्य की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। सुषमा ने 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था। एचपीसीए के इस नए गुम्मा स्टेडियम में हर प्रकार की सुविधाएं हैं। इसमें पवेलियन, ड्रेसिंग रूम औप चार टर्फ विकेट हैं। यह स्टेडियम शिमला से 60 किलोमीटर की दूरी पर समुद्री स्तर से 5,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।