Breaking News

सुषमा स्वराज ने सिरिसेना से मुलाकात की, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा

 

कोलंबो/नई दिल्ली,  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात की और परस्पर सहयोग के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। दो दिन के द्वितीय हिंद महासागर सम्मेलन में शरीक होने आई सुषमा ने सम्मेलन से इतर सिरिसेना से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, नेतृत्व के साथ मुलाकात।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्रपति सिरिसेना से मिलीं और परस्पर सहयोग के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। आज सुबह सुषमा ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष तिलक मारापना से मुलाकात की थी और उनसे द्विपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की थी।

सुषमा ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से मुलाकात की थी। इस सम्मेलन का आयोजन इंडिया फाउंडेशन, सिंगापुर के एस राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज और कोलंबो के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल स्टडीज संयुक्त रूप से कर रहे हैं।