नई दिल्ली, अपने बिंदास अंदाज लोगों का दिल जीतने वाले रणवीर सिंह रील ही नहीं रियल लाइफ में भी खुशमिजाज इंसान हैं। वो फैंस के बीच खुशियां बांटने का कोई मौका नहीं छोड़ते। रणवीर हाल ही में सुष्मिता सेन की दोनों बेटियों को सरप्राइज देने पहुंच गए। रणवीर सुष्मिता सेन की बेटियों रेनी व अलीसा से मिले और उनके साथ एक प्यारी से सेल्फी भी ली। दोनों को यह सरप्राइज बेहद पसंद आया।
सुष्मिता ने रणवीर के साथ अपनी बेटियों की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे से साफ झलक रहा है कि उन्हें कितनी बड़ी खुशी मिली है। सुष्मिता ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। रणवीर की फिल्म बेफ्रिके हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें वो वाणी कपूर के साथ बेफिक्रे अंदाज में रोमांस फरमाते नजर आए हैं। उनकी अगली फिल्म संजय लीला भंसाली निर्देशित पद्मावती हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।