नई दिल्ली, सूखा मुक्त भारत बनाने की दिशा में सरकार एक बड़ी योजना को शुरू करने जा रही है जिसका उद्धाटन गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को किया जा सकता है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सूखे से निपटने के लिए तीन मंत्रालय, प्रौद्योगिकी का उपयोग कर अपनी योजनाओं को अंजाम देंगे। इसी साल के आरंभ में सूखा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करते हुए पीएम मोदी ने जिला और ब्लॉक स्तर पर वहां जल संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा था, जहां पर्याप्त मात्रा में भूजल की कमी है। इन मंत्रालयों में ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, तथा जल संसाधन मंत्रालय अपनी प्रमुख योजनाओं, जैसे-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और जल संरक्षण को लेकर एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (आईडब्ल्यूएमपी) पर ध्यान केंद्रित कर इन्हें आगे बढ़ाएंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के भुवन पोर्टल को ऐसी परियोजनाओं की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।