Breaking News

सूखे के हालात को लेकर विस में हो चर्चा: रालोद

लखनऊ, आगामी विधानसभा सत्र में किसानो की समस्यायों पर चर्चा कराये जाने की मांग करते हुये राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि विभिन्न जिलों में सूखा के कारण धान तथा खरीफ की फसलें सूख गई है जिसे बचाने के लिये अन्नदाता को डीजल इंजन चलाकर फसलें बचानी पड़ रही है।

रामाशीष राय ने शनिवार को कहा कि सूखे की अप्रिय स्थिति से बचने के लिये किसान रात दिन डीजल का उपयोग करके पानी का इंजन चला रहा है जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। सरकार को चाहिए कि आगामी विधानसभा सत्र में किसानों की वर्तमान दशा पर चर्चा करायी जाय और तत्कालीक स्तर पर जिला अधिकारियों के माध्यम से सूखा पीडित किसानों की डीजल पर सब्सिडी देने का निर्णय किया जाय और समस्त सरकारी बकाये एवं कृषि ऋण की वसूली रोक दी जाय। जिसकी फसल सूख गई उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाय और उनके बच्चो की फीस माफ की जाए।

उन्होने कहा कि सूखे पर सरकार का उदासीन रवैये निराशजनक है।