सूचना निदेशालय का नया भवन, अत्याधुनिक संचार साधन से होगा लैस-डाo नीलकंठ तिवारी
May 10, 2017
लखनऊ , उत्तर प्रदेश के सूचना राज्यमंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने आज दावा किया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशालय का नया भवन अत्याधुनिक संचार साधन से लैस होगा। डा तिवारी ने यहां पार्क रोड पर निर्माणाधीन सूचना भवन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि भवन का निर्माण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ न्यूनतम बजट में सम्पन्न किया जाये तथा इसमें एक राष्ट्रीय स्तर के पुस्तकालय की भी व्यवस्था की जाये।
तिवारी ने कहा कि इसमें विशेष रूप से जनसंचार तथा पत्रकारिता की पुस्तकों को रखा जाये ताकि शोधकर्ताओं को अपेक्षित पुस्तकें उपलब्ध हो सकें। इस भवन की दीवार पर एक वृहद एलईडी डिस्प्ले भी लगाया जाये जिसमें सरकार की उपलब्धियों से सम्बन्धित समस्त योजनायें, कार्यक्रम प्रसारित किये जायें। डाॅ0 तिवारी ने निर्माणाधीन सूचना भवन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना, अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रस्तावित भवन का क्षेत्रफल 3823 वर्ग मीटर है और इसका निर्माण 90 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना प्रस्तावित था, मगर प्रदेश सरकार की नीतियों के मद्देनजर न्यूनतम सरकारी खर्च में उच्च गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराने के दृष्टिगत अब लगभग 60 करोड़ रूपये के अनुमानित व्यय से इस भवन का निर्माण किया जायेगा।
अवस्थी ने बताया कि निर्माणाधीन सूचना भवन का निर्माण ई-टेण्डरिंग के पश्चात् निर्धारित 18 माह की अवधि में पूर्ण किया जायेगा। भवन के भू-तल पर आडिटोरियम तथा इसके ऊपर पांच तल बनाये जायेंगे। बेसमेंट में पार्किंग रहेगी।