मुंबई, फिल्मों में किरदार निभाने के लिए सितारों को क्या कुछ नहीं करना पड़ता। कभी वजन घटाना पड़ता है तो कभी बढ़ाना जरूरी हो जाता है। वजन बढ़ाने और घटाने का यह खेल एक तरह से जिस्म के साथ छेड़छाड़ ही कहा जाएगा, लेकिन सूरज पंचोली इसे गलत नहीं मानते। उनका मानना है कि यह हमारा पेशा है और किरदार के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी। किरदार में वास्तविकता लाने के लिए ऐसा करना ही पड़ता है।
प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म में सूरज पंचोली को ऐसा ही करना पड़ रहा है जिसके लिए उन्हें अपना वजन पांच किलो बढ़ाना है। हालांकि इससे पहले सलमान खान की द-बंग टूर के लिए इस हैंडसम हंक ने तीन किलो वजन घटाया था। सूरज कहते हैं कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए थोड़ा मोटापा होना जरूरी है। यह सीक्वेंसेस फिल्म के पहले शूटिंग शेड्यूल में ही फिल्माए जाएंगे। अपने आहार को लेकर सतर्क रहने वाले सूरज कहते हैं कि मैं विशेषज्ञों की देखरेख में एक्सरसाइज करता हूं, लेकिन भरपेट खाना नहीं खाता। मेरा आहार ज्यादा कार्ब का होता हैं।