Breaking News

सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए ‘चीनी’ पहल

जिउक्वान, चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए रविवार को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट केन्द्र से एक सौर अन्वेषण उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया।

उन्नत अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला (एएसओ-एस) को लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से सुबह सात बजकर 43 मिनट (बीजिंग समय) पर लॉन्च किया गया। प्रक्षेपण के बाद एएसओ-एस ने सफलतापूर्वक अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया।