सेंट्रल बैंक से 65 लाख रूपये की लूट

समस्तीपुर, बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से अपराधियों ने सोमवार को 65 लाख रूपये लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ऐरोत गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक से करीब 65 लाख रूपये लूट लिये।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से भाग रहे अपराधियो का पीछा किया और दामोदरपुर गांव के निकट एक अपराधी को पकड़ लिया,जबकि अन्य अपराधी फरार हो गये। गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के कुछ रूपये, हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button