नई दिल्ली, सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर शिकायत करने की बजाय सेना से जुड़े लोग सीधे मुझसे अपनी बात कह सकते हैं। सेनाध्यक्ष का यह बयान पिछले दिनों कई जवानों के सोशल मीिडया पर वीडियो वायरल होने के बाद आया है।
सेना के एक जवान यज्ञ प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि अधिकारी सैनिकों से अपने घर में सेवादारी का काम करवाते हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद सेनाध्यक्ष ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक शिकायत पेटी रखवायी जा रही है जिसे सीधे मैं ही खोलूंगा। उन्होंने कहा कि जवान अपनी परेशानियों को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें और सीधे मुझसे कहें। जवानों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर भरोसा रखना चाहिए। सेनाध्यक्ष बनने के बाद जनरल रावत की यह पहली प्रेस कांफ्रेंस है।