जनरल दलबीर सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना, देश की सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है। आज नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि सेना के बेड़े में तेजी से आधुनिक हथियार शामिल करने के लिए कई कदम उठाये गए हैं। जनरल ने कहा कि देश के सामने सुरक्षा की जटिल और लगातार बदल रही परिस्थितियां हैं। मैं आश्वासन देता हूं कि सेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जनरल सिंह ने बताया कि तकनीकी प्रगति पर नजर रखने और मेक इन इंडिया पहल को बढावा देने के लिए एक डिजाइन ब्यूरो का गठन किया जा रहा है। पठानकोट आतंकी हमले पर थल सेना प्रमुख ने कहा कि हथियारों और उपकरणों को नुकसान पहुंचाना और मीडिया में जगह पाना हमले का उद्देश्य हो सकता है।