फिरोजाबाद , समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी हमलों कोे रोक पाने में विफल साबित हो रही है।
एक कार्यक्रम में यहां आये रामगोपाल यादव ने कटाक्ष किया कि भाजपा अपने वायदों को भूल गयी है। एक सिर के बदले चार सिर लाने का वायदा करने वाले आज चुप क्यों है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में सेना के कैंप पर आज हुए हमले पर कहा कि आतंकवादी हमले भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।
भापजा सत्ता में आने से पहले कहती थी कि एक सिर काटने के बदले चार सिर लाएगी। लेकिनए अब भाजपा सरकार आये दिन सेना पर हो रहे हमले को लेकर चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार आतंकवादी हमले रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही है। जनता सब जान चुकी है वह इसका जवाब आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में देगी।