Breaking News

सेना के साथ झड़प में 81 लोग घायल….

गाजा, गाजा पट्टी इलाके में होने वाले साप्ताहिक विरोध प्रदर्शनों के दौरान इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के साथ हुई झड़पों में कम से कम 81 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए। फिलीस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि घायलों में 11 बच्चे और चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 37 लोग बंदूक की गोली लगने से घायल हुए जबकि 29 लोगों को रबर की गोलियां लगीं। आईडीएफ ने इस दौरान आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। इजरायल के खिलाफ फिलीस्तीनी नागरिकों का यह लगातार 80वें दिन प्रदर्शन है। उन्होंने मार्च 2018 में इजरायल के खिलाफ ‘द ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न नामक’ अभियान की शुरुआत की थी।