सेना को मिली बड़ी सफलता, 20 आतंकवादी मार गिराए

आबुजा , नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी शहर बागा में सेना के जवानों के साथ हुयी मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन बोको हराम के 20 आतंकवादी मारे गये जबकि सेना के नौ जवान घायल भी हो गये।

सेना के प्रवक्ता जॉन इनेन्चे ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार को हुयी इस मुठभेड़ के दौरान सरकारी सेना के नौ जवान घायल हो गये। बोर्ना राज्य के बागा शहर में बोकाे हराम के आतंकवादी प्राय: हमला करते रहते हैं।

श्री इनेन्चे ने कहा कि मोर्टार, रॉकेट संचालित ग्रेनेड और छोटे हथियारों के साथ बोको हराम का काफिला जब बागा के एक गांव पर हमला करने जा रहा था तभी सेना ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुयी।

गौरतलब है कि वर्ष 2009 के बाद से ही बोको हराम उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में इस्लामी राज्य की स्थापना की कोशिश में जुटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button