सेना ने 78 सशस्त्रधारियों को मार गिराया…

अबुजा, नाइजीरिया की सेना ने तनावग्रस्त देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में बड़े पैमान पर अभियान चलाकर 78 शस्त्रधारियों को मार गिराया है।

सेना के प्रवक्ता ओनयेमा नवाचुकवू ने बताया कि वायु सेना तथा थल सेना ने मई से जुलाई तक देश के पश्चिमोत्तर प्रांत जामफरा तथा पड़ोसी राज्यों के विभिन्न हिस्से में अभियान चलाया जिसके कारण 78 शस्त्रधारी मारे गये तथा भारी संख्या में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सेना ने इस दौरान 50 से अधिक अगवा व्यक्ति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सफलतापूर्वक छुड़ाया है तथा सशस्त्र समूह के 25 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।  उन्होंने बताया कि सैनिकों ने सात मोटरसाइकिल तथा 695 पशुओं को भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गायों को गांववालों को लौटा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button