सेना में आरक्षण देने के लिए, केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील
August 20, 2017
मुंबई, एक केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय सेना में आरक्षण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। केन्द्रीय मंत्री ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के वक्तव्यों का हवाला देते हुए कि कहा कि हम सभी को अपने देश की सेवा करनी चाहिए।
मोदी सरकार में केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने एक बार फिर आरक्षण का मुद्दा उठाया है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए भारतीय सेना में आरक्षण की मांग की है।
केन्द्र सरकार में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मुखिया रामदास अठावले ने कहा, ‘मैंने भारतीय सेना में पिछड़े वर्गों के लोगों को आरक्षण देने के लिए पीएम मोदी से अपील की है।’ उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर पीएम नरेन्द्र मोदी से व्यक्तिगत रुप से भी बात करेंगे।
बाबा साहेब अम्बेडकर के वक्तव्यों का हवाला देते हुए रामदास अठावले ने कहा कि हम सभी को अपने देश की सेवा करनी चाहिए। अठावले ने देश के युवाओं से अपील की कि वे भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें। उन्होने आग्रह करते हुए कहा कि सभी युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती किया जाना चाहिए।
रामदास अठावले इससे पहले भी खेलों में आरक्षण की मांग कर चुकें हैं।उन्होंने कहा था, ‘जो खेलों में प्रदर्शन नहीं करते हैं उन्हें बाहर किया जाना चाहिए और दलित सुमदाय के क्रिकेट खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। मैं क्रिकेट के अलावा बाकी के खेलों में 25 फीसदी आरक्षण की मांग करता हूं।’