मथुरा, सेना में भर्ती से जुड़ी सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मथुरा में युवाओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन आगरा दिल्ली राजमार्ग जाम कर दिया।
स्थानीय प्रशासन को प्रदर्शनकारियों की भारी संख्या को देखते हुए तीन थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने सेना में भर्ती से संबंधित नयी नीति जारी कर अग्निपथ योजना शुरु की है, इसमें युवाओं को शुरुआती चार साल तक सेना में काम करने का अवसर मिलेगा, इसके बाद सैन्य क्षेत्र में उनके भविष्य का निर्धारण किया जायेगा।
मथुरा में रिफाइनरी इलाके के क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि लगभग 200 युवकों ने कुछ देर तक राजमार्ग पर यसातायात अवरुद्ध कर दिया। युवकों को समझा बुझाकर युतायात सुचारु करवाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों की तरफ से उन्हें एक ज्ञापन भी दिया गया है।
फराह और आसपास के गावों के सैकड़ों युवकों ने आगरा दिल्ली राजमार्ग पर लगभग पौन घंटे तक रास्ता जाम किया। इससे मथुरा ग्वालियर लिंक रोड भी बाधित हो गया। प्रदर्शनकारी इस योजना को वापस लेने की सरकार से मांग कर रहे थे।