लखनऊ, लखनऊ छावनी में सेना के मध्य कमान मुख्यालय पर छावनी परिषद से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक-दिवसीय विचार गोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ले. जनरल बलवंत सिंह नेगी ने छावनी परिषद अध्यक्षों और छावनी परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को छावनी में सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने पर जोर दिया।
इस सम्मेलन के दौरान मध्य कमान के अंतर्गत आने वाले 25 छावनी परिषदों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों सहित वार्षिक बजट के आकलन पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य छावनी परिषदों की वित्तीय स्थिति, स्मार्ट सिटी के परिपेक्ष्य में इन्फ्रास्ट्क्चर के सुधार, स्वच्छ भारत योजनाओं, रक्षा भूमि प्रबंधन से जुड़े मामलों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना एवं मामलों की समीक्षा करना था। इस सम्मेलन में मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष, रक्षा संपदा के प्रधान निदेशेक, मध्य कमान के मेजर जनरल ऑपरेशन लॉजिस्टिक, रक्षा संपदा निदेशकों, छावनी परिषद अध्यक्षों एवं छावनी परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।