सेल्समेन की गोली मारकर हत्या

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने शराब के ठेके पर कार्यरत एक सेल्समेन की गोली मारकर हत्या कर दी।

जिले के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंगबली चौरसिया ने रविवार को बताया गया कि बदमाश सेल्समेन की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गये। गौरतलब है कि खुर्जा में जीटी रोड पर स्थित विकास प्राधिकरण के कार्यालय के पास में शराब का ठेका है, जिस पर बुलंदशहर के मोहल्ला साठा निवासी 26 वर्षीय आशुतोष शर्मा सेल्समैन के रूप में कार्यरत था।

चौरसिया ने बताया कि शनिवार की रात में शर्मा ठेका बंद कर जैसे ही निकला, उसी समय पहले से घात लगाये बैठक हमलावरों ने उस पर गोली चला दी। गोली लगने से आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर उसके शव को सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गये।

पुलिस ने फिलहाल अज्ञात कारणों से हत्या किये जाने की बात कहते हुण् इस वारदात के पीछे किसी प्रकार की लूटपाट की आशंका से इनकार किया है। पुलिस ने ठेका संचालक हरिओम शर्मा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button