सेल्स टैक्स दफ्तर में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर
November 21, 2019
नयी दिल्ली, राजधानी के आईटीओ स्थित सेल्स टैक्स दफ्तर भवन के 13वें तल्ले में गुरुवार सुबह आग लग गयी।दमकल विभाग के अनुसार आग सुबह करीब 0835 बजे लगी जिसे नौ बजे के भीतर काबू पा लिया गया।
आग लगने के बाद घटना स्थल पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।आग लगने की वजह का हालांकि फिलहाल पता नहीं चल सका है।