सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने इस वजह से की आत्महत्या

बलिया , सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में बीमारी से तंग आकर एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने कथित रूप से खुद को गोली मार ली।

पुलिस के अनुसार नवरतनपुर गांव के ठाकुर प्रसाद भारद्वाज  उत्तर प्रदेश पुलिस से हेड कॉन्स्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम उन्होंने अपने घर के एक कमरे में कथित रूप से कनपटी पर गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। परिजन के मुताबिक सेवानिवृत्त होने के बाद ठाकुर प्रसाद को तीन बार लकवा मार चुका था और बीमारी को लेकर वह अक्सर तनाव में रहते थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button