सैफई में फिर बजेगी शहनाई


अंकुर यादव की सगाई लखनऊ के होटल ताज में होगी, इसके बाद शादी 10 मार्च को सैफई में होगी। सगाई समारोह में चुनिंदा लोगों को न्यौता भेजा गया है। इस हाई प्रोफाइल शादी में कई राजनैतिक दिग्गज और बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। सपा के पूर्व नेता अमर सिंह और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के शामिल होने की संभावना है। अंकुर इस समय पीसीएफ के चैयरमैन हैं।