इटावा, हर साल की तरह इस साल भी समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह का पूरा कुनबा उनके पैतृक गांव सैफई मे दीपावली मना रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस बार मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव तीनों एक साथ नजर आए. इस बार परिवार के सदस्यों की तल्खियां कम होती दिखाई दे रही है और यह स्पष्ट संकेत हैं कि हम साथ-साथ हैं.
दीपावली के अवसर पर इटावा के सैफई गांव में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव तीनों एक साथ नजर आए. समाजवादी पार्टी के तीनों वरिष्ठ नेता सार्वजनिक तौर पर एक साथ लोगों से मिले. यह देखकर मुलायम सिंह के गांव, परिवार के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं मे भी खुशी की लहर दौड़ गई. अति उत्साह मे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार शाम ही सैफई पहुंच गये थे। अखिलेश यादव के साथ पत्नी डिंपल और बच्चों भी आये हैं. अखिलेश यादव एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ से सैफई आकर सीधे अपने घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. कल मुलायम सिंह यादव भी सैफई आ गये। सूत्रों के मुताबिक, कल ही शिवपाल सिंह भी कानपुर मे, मेहरबान सिंह का पुरवा में आयोजित पूर्व सांसद स्व. हरमोहन सिंह यादव की स्मृति मे आयोजित कार्यक्रम के बाद सैफई पहुंचे.
इससे पहले, दीपावली के चलते हजारो की संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मंगलवार देर रात्रि से ही सैफई आना शुरू हो गया था. लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में सुबह 8 बजे ही लोग अपने प्रिय नेता से मिलने के लिये जमकर बैठ गए थे. अखिलेश यादव ने भी किसी को निराश नही किया. कई जिलों से आये पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं से मिले. उनसे प्रार्थनापत्र लिए, हालचाल पूछा और मिठाई भी भेंट की. कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के साथ खूब फोटो भी खिंचवाई. सांसद रामगोपाल यादव और तेजप्रताप यादव भी मिलने पहुंचे. अखिलेश यादव के साथ बंद कमरे में तीनों की गोपनीय वार्ता भी हुई.
मुलायम सिंह यादव ने कल अचानक प्रोफेसर रामगोपाल यादव से सैफई स्थित उनके घर पर मिलकर सबको चौंका दिया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी तो उन्होंने सार्वजनिक नहीं की.
मुलायम सिंह के इस कदम को से यादव परिवार में एकता के कयास लगाये जा रहें थे, जो आज अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और मुलायम सिंह के एक साथ नजर आने पर और पक्के हो गये. आज सुबह साढ़े दस बजे के करीब तीनों लोग एक साथ दीपावली पर मिलने आये लोगों और कार्यकर्ताओं से मिले. जिसे देखकर उपस्थित कार्यकर्ताओं मे हर्ष की लहर दौड़ गई.