इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में कबड्डी खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली। उसका शव पंखे से लटका मिला।
सैफई के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज में कबड्डी का प्रशिक्षण ले रहे 17 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार को फंदा लगाकर जान दे दी। कक्षा नौ का छात्र छात्रावास के ही कमरे में रहता था। राजीव सिंह (17) निवासी गांव घरावल पोस्ट भूपगढ़, जिला गोरखपुर ने 14 जनवरी 2022 को कक्षा सात में स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया था। तभी से वह यहां रहकर कबड्डी का प्रशिक्षण ले रहा था। शुक्रवार सुबह पांच बजे वह अन्य छात्रों के साथ अभ्यास के लिए स्टेडियम गया था। करीब आठ बजे कमरे में आने के बाद वह अपने साथियों से शौचालय जाने की बात कहकर चला गया था।
इस बीच कक्षा आठ का छात्र शिवम शौचालय के लिए निकला कि रूम नंबर 18 के पीछे की खिड़की से उसकी नजर अंदर पड़ी, तो शव फंदे पर लटका था। यह देखकर उसने शोर मचाया, तो अन्य खिलाड़ी और कॉलेज के अधिकारी आ गए। स्टॉफ ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी देहात सत्यपाल सिंह, एसडीएम कौशल ने पहुंचकर जांच शुरू की है।