सैफरोवा और माटेक सैंड्स को युगल खिताब

मेलबर्न, बैथेनी माटेक सैंड्स और लूसी सैफरोवा ने आज यहां तीन सेट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई ओपन का महिला युगल का खिताब जीता। अमेरिका की माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की सैफरोवा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में चेक गणराज्य की आंद्रिया हलवाकोवा और चीन की पेेंग शुहाई की 12वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-7, 6-3, 6-3 से हराया। यह उनका चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2015 में आस्ट्रेलियाई ओपन और फे्रंच ओपन तथा पिछले साल यूएस ओपन में खिताब जीता था।