सैफ़ई की तरह करेंगे मुख्यमंत्री के गांव का विकास: शिवपाल यादव

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुये कहा कि सैफई का जैसे हमने विकास किया है। आने वाले दिनों में वैसे ही योगी के गांव का विकास करेंगे।

उन्होंने कहा “ योगी अपने गांव की तुलना हमारे गांव से न करे। हमने अपने गांव का विकास किया है। सैफई परिवार पूरे देश में विख्यात है। सैफई का नाम नेताजी और अखिलेश जी की वजह से हुआ है। 2012 से से 2017 हमारी सरकार थी। जिस तरह से विकास कराया है। पूरे प्रदेश में सत्ता में आने के बाद इनके गांव मोहल्ले का विकास हमे ही करना है।”

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों को अपने पूर्वजों से सीखना चाहिए। ये लोग करेंगे तो कुछ नहीं ये अपने पूर्वजों से सीख लेकर वर्तमान अच्छा कर लें। वर्तमान अच्छा होगा तो भविष्य अच्छा होगा।

Related Articles

Back to top button