मुंबई, सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर रसोइयों के जीवन पर बनी सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘शेफ’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। शेफ 2014 में आयी एक अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म का भारतीय रूपांतरण है। इस अमेरिकी ड्रामा का लेखन, निर्माण और निर्देशन जॉन फैवरो ने किया था। फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हिंदी में इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे जिसमें सैफ मुख्य भूमिका में होंगे। कुणाल ने बताया, ‘यह एक बहुत अच्छी खबर है कि ‘शेफ’ अब हिंदी में भी बनने जा रही है। मैं इसको लेकर आश्वस्त हूं कि यह एक अच्छी फिल्म होगी और भोजन के पेशे और शेफ के जिंदगी को अच्छे संदर्भ में पेश कर पाएगी।’
‘मास्टर शेफ इंडिया’ के पहले तीन सीजन में जज रह चुके कुणाल अब इसके पांचवें सीजन के साथ लौट रहे हैं जिसमें उनका साथ विकास खन्ना और जोरावर कालरा निभाएंगें। इस सेलिब्रिटी शेफ का मानना है कि भोजन और पाक-कला के लिए ‘मास्टर शेफ इंडिया’ भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े प्लेटफॉर्मों में से एक है। कुणाल ने बताया कि इस वर्ष इस शो का उद्देश्य भारत में खाना बनाने को लेकर प्रचलित मान्यताओं को बदलना है। उनका कहना है कि इस शो में प्रतिभागी खाना बनाने की सामग्री के साथ नवोन्मेष और नये प्रयोग करके अपने कौशल को दिखायेंगें।