Breaking News

सैफ ने अपने बेटे इब्राहीम के दी ये नसीहत

मुंबई ,  बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने अपने पुत्र इब्राहीम को नसीहत देते हुए कहा है उन्हें बॉलीवुड में प्रवेश करने का मन बनाने सें पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटा सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसके साथ ही बॉलीवड में कई स्टार किड्स दस्तक देने के लिए तैयार हैं। सैफ अली खान से पूछा गया कि उनके बेटे इब्राहिम अली खान भी स्टार किड्स की राह पर चलते हुए बॉलिवुड में डेब्यू करेंगे।

सैफ ने कहा मुझे इब्राहिम के बॉलिवुड में आने के बारे में कोई आइडिया नहीं है लेकिन पहले उन्हें अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। वह अभी केवल 17 साल के हैं। जिस माहौल में मैं बड़ा हुआ उसमें यूनिवर्सिटी जाना बहुत जरूरी था लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका। मैं केवल स्कूल गया और उसके बाद तुरंत फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया लेकिन मैं शिक्षा का काफी सम्मान करता हूं। यह आपको समाज में सम्मान के साथ.साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है।