लखनऊ, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी को कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अपनी फाइटिंग स्किल व तकनीक के चलते देश में लोकप्रिय हो रही जापानी मार्शल आर्ट कोबुडो उदीयमान मार्शल आर्ट की श्रेणी में आती है। इसको देखते हुए कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का पुर्नगठन लखनऊ में हुई आमसभा की बैठक के दौरान किया गया।
बैठक में डा रिजवी को एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। एसोसिएशन के चेयरमैन आनंद किशोर पांडेय ने डा. सैयद रफत के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से आम सभा ने मंजूरी प्रदान की।
इस अवसर पर डा.रफत ने कहा,’इस जापानी मार्शल आर्ट विधा को देश में में प्रचार-प्रसार के लिए मैं हमेशा कटिबद्ध रहूंगा क्योंकि मैं स्वयं मार्शल आर्ट का खिलाड़ी रहा हूं।’ इस बैठक में सुनील श्रीवास्तव को एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। यह जानकारी कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव शोभित पांडेय ने दी। गौरतलब है कि कोबुडो एक जापानी मार्शल आर्ट है जिसमें कई प्रकार के हथियारों व लाठी-डंडे का भी इस्तेमाल होता है।