सोनम कपूर ने खुद को लेकर किया ये बड़ा खुलासा………….

 

नई दिल्ली, अभिनेत्री सोनम कपूर राजधानी दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। उनका कहना है कि यह साल उनके लिए अब तक संतोषजनक रहा है। सोनम ने  ट्वीट कर कहा, आज दिल्ली जा रही हूं। वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू होने से बहुत उत्साहित हूं। स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, करीना कपूर, रिया कपूर, शशांक घोष।

उन्होंने कहा, मेरे लिए यह साल रचनात्मक रूप से आश्चर्यजनक रहा है। पैडमैन और संजय दत्त की बायोपिक के बाद वीरे दी वेडिंग। इन सभी का इंतजार मुश्किल हो रहा है। उन सभी को बहुत प्यार, जिन्होंने मेरी सहायता की और मेरी यात्रा के दौरान मेरी मदद की। नीरजा में अपने दमदार अभिनय से वाहवाही बंटोरने वाली सोनम भविष्य में कुछ और अच्छी परियोजनाओं की उम्मीद करती हैं। सोनम ने लिखा, अगला साल और भी आश्चर्यजनक होगा, जब ये फिल्में रिलीज होंगी और मैं कई अन्य परियोजनाओं पर काम करूंगी।

Related Articles

Back to top button