सोनम कपूर ने लांच किया डिजिटल इमोजी स्टिकर

sonam kaooprमुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपना खुद का डिजिटल एप फन स्टीकर इमोटिकॉन्स लांच किया है। बयान के मुताबिक, आई हेट लव स्टोरीज, आयशा, नीरजा, डॉली की डॉली और खूबसूरत जैसी फिल्मों से स्टीकर उनकी लुक के लिए फैशन में रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सभी स्टिकर उनके निजी एप पर उपलब्ध होंगे और इसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। फैशन आइकन के तौर पर पहचानी जाने वाली अभिनेत्री ने पिछले साल नीरजा में अपने अभिनय से सराहना प्राप्त की थी। इसके बाद वह वीरे दी वेडिंग में दिखाई देंगी।

Related Articles

Back to top button