न्यूयॉर्क , कैंसर की बीमारी से लड़ाई लड़ रही अदाकारा सोनाली बेंद्रे का कहना है कि वह भविष्य में सामने आने वाली मुश्किलों से निपटने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं।
अदाकारा को हाल ही में ‘ हाई ग्रेड कैंसर ’ होने का पता चला था और अभी उनका न्यूयॉर्क में इलाज जारी है। बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फिल्म जगत के सदस्यों का उन्हें प्यार एवं सहयोग देने के लिए शुक्रिया अदा किया। अदाकारा ने लिखा , ‘‘ हर दिन एक नई चुनौती तथा एक नई जीत के साथ आता है और इसलिए मैं हर दिन की चुनौती से हर दिन निपट रही हूं।
एक चीज जिसे में लगातार कायम रखने की कोशिश कर रही हूं , वह है साकारात्मक दृष्टिकोण। उन्होंने लिखा , वास्तव में इससे निपटने का यह मेरा तरीका है। बेंद्रे ने कहा कि वह खुश हैं कि इस मुश्किल समय में अकेली नहीं हैं। पिछले सप्ताह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोनाली बेंद्रे ने खुद को कैंसर होने की जानकारी दी थी।